सलमान ने अपनी नई फिल्म की घोषणा की है जो 2021की ईद पर रिलीज होगी। फिल्म का नाम कभी ईद कभी दिवाली रखा गया हैं। सलमान खान अभी फिल्म राधे की शूटिंग और बिग बॉस 13 के शूट में वयस्त हैं, 2021 में अभी काफी वक्त हैं ऐसे में सलमान ने अभी इस फिल्म की घोषणा क्यों की हैं।
सलमान खान बॉलीवुड के वो एक्टर हैं जो अपने फैंस को कभी दिवाली तो कभी ईज पर अपनी फिल्मों के जरिए तोहफा देते रहते हैं। आने वाला 2 साल में सलमान खान तीन से चार फिल्में लेकर आने वाले हैं। जिनमें से कोई ईद पर रिलीज होती तो कोई दिवाली पर। सलमान खान ने अपनी नई फिल्म की घोषणा की है जो 2021 की ईद पर रिलीज होगी। फिल्म का नाम कभी ईद कभी दिवाली रखा गया हैं। सलमान खान अभी फिल्म राधे की शूटिंग और बिग बॉस 13 के शूट में वयस्त हैं, 2021 में अभी काफी वक्त हैं ऐसे में सलमान खान ने अभी इस फिल्म की घोषणा क्यों की हैं। आखिर फिल्म कभी ईद कभी दिवाली की घोषणा के पीछे उनकी क्या मंशा हैं। माना जा रहा है जिस तरह देश में हालात है उसे ध्यान में रखकर फिल्म की घोषणा की गई हैं फिल्म का यह नाम सोची समझी रणनीति के तहत रखा गया है।